अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई झड़प के बाद भारतीय सेना ने अब चीन को ज़ोरदार पटखनी देने की तैयारी कर ली है। भारतीय सेना में ‘जोरावर’ टैंक को शामिल करने की तैयारी चल रही है। भारत के नोपोलियन कहे जाने वाले जनरल जोरावर सिंह (General Zorawar Singh) के नाम पर इस टैंक का नामकरण किया गया है। जोरावर सिंह ने तिब्बत में कई बड़ी लड़ाइयां लड़ीं और उनमें जीत हासिल की थी। सन 1841 में दुश्मन सेना से युद्ध लड़ने के दौरान जोरावर सिंह शहीद हो गए थे। लेकिन, अब इन्हीं के नाम पर भारतीय सेना (Indian Army) एक मेड इन इंडिया टैंक बना रही है। ये टैंक वज़न में बेहद हल्के होंगे और इन्हें पहाड़ी इलाकों में तैनात करना आसान होगा। पूर्वी लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में इन टैकों की तैनाती को लेकर सेना रक्षा मंत्रालय को प्रस्ताव भेज चुकी है। रक्षा मंत्रालय जल्द ही इस पर चर्चा कर फैसला लेगा।