Saturday, July 27, 2024
Homeमार्केटamul milk price hiked: अमूल दूध ने फिर दिया महंगाई का झटका,...

amul milk price hiked: अमूल दूध ने फिर दिया महंगाई का झटका, जानिए फिर कितने बढ़ा दिए दाम

नया वित्तीय साल शुरू होते ही आम आदमी पर महंगाई का झटका लगा है। अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर बढोतरी की है। हालांकि ये बढ़ोतरी फिलहाल गुजरात में हुई है। अमूल ने पूरे देश में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान नहीं किया है।

सिर्फ गुजरात में बढ़ी अमूल दूध की कीमत

इस बढ़ोतरी के बाद गुजरात में अमूल के दूध (Buffalo)की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपए लीटर और अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अमूल ताजा दूध की कीमतें भी बढ़ी है, अब दाम 52 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

क्यों बढ़े अमूल दूध के दाम ?

दूध के दाम बढ़ाने के पीछे महंगाई ही बताई जा रही है। अमूल के मुताबिक पिछले एक साल में पशुओं के चारे पर 13 से 14 फीसदी तक खर्च बढ़ गया है। इसीलिए किसानों के लिए भी दूध का उत्पादन करना महंगा हो गया है। इसीलिए दूध की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया गया है। पिछले साल अगस्त में अमूल कंपनी ने पूरे देश में दूध की कीमतें बढ़ाई थी। अमूल का दूध मुख्य रूप से गुजरात, दिल्ली-एनसीआर,मुंबई और पश्चिम बंगाल में सप्लाई होता है। कंपनी एक दिन में करीब 150 लाख लीटर दूध बेचती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular