इस डिजिटल युग में ATM मशीनों का उपयोग पैसे निकालने और जमा करने के लिए किया जाता है। लेकिन, अब हैदराबाद की एक कंपनी ने ऐसा ATM बनाया है जिससे सोना यानि गोल्ड निकलेगा। गोल्डसिका नाम का भारत में पहला गोल्ड एटीएम हैदराबाद में कंपनी के परिसर में लगाया गया है। यह एक नए तरह का एटीएम है। इससे करेंसी की जगह सोना निकलता है।
- इस ATM के आने के बाद सोना ख़रीदने के लिए ज्यूलरी शॉप पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी।
- इस गोल्ड ATM की मददे से लोग किसी भी वक्त सोना निकाल सकते हैं।
- सोना खरीदने से पहले आपको ATM मशीन में अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड डालना होगा
- फिर किसी आम ATM की ही तरह पासवर्ड डालकर आप सोना खरीद सकेंगे।
- सोने की रक़म आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कट जाएगी।
हैदराबाद में लगाए गए गोल्ड ATM से फिलहाल आप 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के ख़रीद सकते हैं। सोना उगलने वाली इस ATM मशीन को अब हैदराबाद के अलावा देश के दूसरे शहरों में भी लगाने की तैयारी चल रही है।