Thursday, September 19, 2024
Homeमार्केटIIT Record Placement: नौकरी ही नौकरी। छात्रों के लिए रिकॉर्डतोड़ ऑफर।

IIT Record Placement: नौकरी ही नौकरी। छात्रों के लिए रिकॉर्डतोड़ ऑफर।

देश के जाने-माने इंजीनियरिंग institutes में शुमार IIT (Indian Institute of Technology) में इन दिनों प्लेसमेंट का दौर चल रहा है। ख़ास बात ये है कि इस बार के प्लेसमेंट में IIT बॉम्बे के छात्रों को रिकॉर्डतोड़ ऑफ़र मिले हैं। 10 दिनों से चल रहे प्लेसमेंट में अब तक IIT बॉम्बे के छात्रों को 1500 से ज़्यादा ऑफ़र मिल चुके हैं। IIT बॉम्बे की प्लेसमेंट कमेटी ने बताया कि इन 1500 में से 1224 छात्रों ने ऑफ़र स्वीकार कर लिए हैं। IIT बॉम्बे को 25 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये से ज़्यादा के ऑफ़र मिले हैं। IIT मद्रास के भी 25 छात्रों को सालाना एक-एक करोड़ रुपये के सैलरी पैकेज का ऑफ़र मिला है।

  • IIT मुंबई के छात्रों को मिले 1500 ऑफ़र्स में 71 इंटरनेशनल ऑफ़र हैं
  • ज़ेन स्ट्रीट कैपिटल नाम की कंपनी ने IIT बॉम्बे के एक छात्र को सालाना 4 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज ऑफ़र किया है
  • देश के अलग-अलग IIT में पढ़ने वाले 133 छात्रों को सालाना एक करोड़ रुपये या उससे ज़्यादा के पैकेज का ऑफ़र मिला है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular