बहुत कम लोगों को पता होगा कि सबसे महंगी कारें बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस विमानों के इंजन भी बनाती है। तो अब इस कंपनी ने कामयाबी की एक ऐसी इबारत लिखी है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। रोल्स-रॉयस ने विमानों के लिए दुनिया का पहला ऐसा इंजन बनाया है जो हाइड्रोजन ईंधन से चलता है। हालांकि, रोल्स-रॉयस ने ये इंजन ईज़ीजेट के साथ मिलकर बनाया है। दोनों कंपनियों ने प्रेस रिलीज़ के ज़रिए बताया कि ग्राउंड टेस्टिंग में विंड और टाइडल एनर्जी से ग्रीन एनर्जी बनाई और इससे ये ग्रीन फ्यूएल इंजन बनाया गया।
रोल्स रॉयस के इस जेट इंजन की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसमें ईंधन के तौर पर हाइड्रोजन गैस का इस्तेमाल होता है
रोल्स रॉयस ने इसके लिए अपने पुराने जेट इंजन AE 2100-A में कई बदलाव किए हैं
इस जेट इंजन का ग्राउंड टेस्ट पूरा हो चुका है और कंपनी का दावा है कि ये अब तक के परीक्षण में पूरी तरह ख़रा उतरा है
इस जेट इंजन में हवा और पानी की मदद से बनाई गई हाइड्रोजन गैस का इस्तेमाल ईंधन के तौर पर किया गया
हाइड्रोजन फ़्यूएल से उड़ने वाला ये इंजन इस मायने में भी ऐतिहासिक क्योंकि इससे कार्बन उत्सर्जन बिल्कुल नहीं होता
दोनों कंपनियों का कहना है कि दूसरे चरण के परीक्षण में इस इंजन की मदद से विमानों को उड़ाकर देखा जाएगा