अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है। लेकिन, श्री राम मंदिर कैसा होगा, गर्भ गृह कैसा होगा, इसपर से पर्दा हट गया है। राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में राम मंदिर के गर्भगृह के निर्माण का काम चल रहा है। कुछ मजदूर मंदिर के गर्भ को आकार देने में जुटे हुए नज़र आ रहे हैं। जबकि, तस्वीर से ही मंदिर की भव्यता का एहसास किया जा सकता है। ये तस्वीर तीन दिसंबर को ड्रोन कैमरे से खींची गई थी।
2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर का ‘फर्स्ट फ्लोर’
श्री राम जन्मभूमि मंदिर का फर्स्ट फ्लोर यानि प्रथम तल दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यही नहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की मानें तो जनवरी 2024 में मकर संक्रांति को रामलला अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।