Thursday, September 19, 2024
HomeखेलIndia-Bangladesh Test Match: कुलदीप यादव का कमाल, अश्विन से बांग्लादेशी गेंदबाज़ बेहाल।...

India-Bangladesh Test Match: कुलदीप यादव का कमाल, अश्विन से बांग्लादेशी गेंदबाज़ बेहाल। पहले टेस्ट में टीम इंडिया मज़बूत।

बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की स्थिति मज़बूत हो गई है। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर टिकने नहीं दिया। भारत की धारदार गेंदबाज़ी के आगे ना लिटन दास का बल्ला चला, और ना ही नज़मुल हुसैन शांतो का।

  • बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज़ 102 रन पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए
  • उसका कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक तक नहीं बना सका
  • जबकि बांग्लादेश के 4 बल्लेबाज़ दहाई तक का आंकड़ा पार नहीं कर सके
COURTESY. @BCCI

टीम इंडिया की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने की।

  • कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए
  • जबकि, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके

ये भी पढ़ें – Virat Kohli: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद थक गए विराट ? किंग कोहली कब खड़ी करेंगे बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की खाट ? – Indian Viewer

टेलेंडेर्स ने बचाई टीम इंडिया की लाज, ऐसे हुआ 400 का स्कोर पार

भारत ने पुछल्ले बल्लेबाज़ों की सूझ-बूझ भरी पारी की बदौलत 404 रनों का स्कोर खड़ा किया है। चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने शा नदार प्रदर्शन किया। वीओ – भारत के लिए मैच के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन ने पारी का आगाज किया। इसके बाद अय्यर 86 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जिस वक्त अय्यर आउट हुए उस वक्त भारत का स्कोर 293 रन था। लेकिन, अश्विन और कुलदीप यादव ने मोर्चा संभाला।

  • रविचंद्रन अश्विन ने 58 रनों की अहम पारी खेली
  • जबकि, कुलदीप यादव ने 40 रन बनाए

अश्विन और कुलदीप ने 200 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की साझेदारी निभाई। और इसी साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया 404 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular