Saturday, July 27, 2024
HomeखेलRajkot Test Match: भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, मैच के...

Rajkot Test Match: भारत ने इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, मैच के बाद शर्मसार दिखे बेन स्टोक्स और रोहित फूले नहीं समाए

यशस्वी जायसवाल (Yashswi Jaiswal) की शानदार डबल सेंचुरी (double century) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के विकेटों के पंजे की बदौलत भारत ने इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में मिली हार का लगान वसूल लिया। भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट (third test) के चौथे दिन रविवार को 434 रन से हराकर सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने अपनी दूसरी पारी 98 ओवर में 430/4 पर घोषित करने के बाद इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। लेकिन, मेहमान टीम 122 रन पर ही ऑलआउट हो गयी। 
भारत से मिली शिकस्त, इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी टेस्ट हार (England's second biggest test defeat) है। जबकि बेन स्टोक्स (ben stokes) की कप्तानी में सबसे बड़ी हार है। तो शायद यही वजह है कि जब स्टोक्स प्रेजेंटेशन के लिए पोडियम पर पहुंचे तो उनका चेहरा शर्म झुका हुआ था। उनसे हार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि पूरी टीम पर ही धावा बोल दिया। उन्होंने कहा कि, ''कभी-कभी प्लान काम नहीं करता है। हम भारत की पारी कल ही खत्म करना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।''
राजकोट में टीम इंडिया की शानदार जीत  (Great victory of Team India in Rajkot) में यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा ने कमाल का खेल (Amazing game of Yashasvi Jaiswal and Ravindra Jadeja) दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए दूसरी पारी में 214 रन का स्कोर खड़ा किया। जबकि जडेजा ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट लिए और 112 रन भी बनाए। अपने खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद खुश नज़र आए। उन्होंने कहा कि, ''दो युवा बल्लेबाजों की साझेदारी बहुत अहम थी जिसकी बदौलत हम एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाए। बाद में जडेजा ने अच्छा खेल दिखाया। मैं यशस्वी के बारे में अधिक कुछ नहीं कहना चाहूंगा, मैं बस चाहता हूं जो वो कर रहा है करता रहे।''

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular