Tuesday, December 10, 2024
HomeखेलRishabh Pant Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़ गए...

Rishabh Pant Accident: क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़ गए परखच्चे

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का दिल्‍ली (Delhi) से घर लौटते समय बड़ा हादसा हो गया। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के करीब मोड़ पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऋषभ को दिल्‍ली रेफर किया गया। वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कार दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समुचित इलाज की हर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।

ऋषभ की कार रेलिंग से टकराई, आग का गोला बन गई

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का सुबह लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हो गया था। मौके पर 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल को सर्वप्रथम रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया, जिसके बाद देहरादून रेफर किया गया। डॉक्‍टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंच गए। जबकि, सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है, उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया गया, जहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

  • प्रत्‍यक्षदशिर्यों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई।
  • बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया और ऋषभ को वहां से निकाला गया।
  • हादसे में गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular