FIFA वर्ल्ड कप में पुर्तगाल की टीम की कमान संभाल रहे स्टार फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से रिश्ता तोड़ लिया है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एक बयान जारी कर कहा है कि, ”क्रिस्टियानो रोनाल्डो तत्काल प्रभाव से क्लब छोड़ रहे हैं। ये फ़ैसला रोनाल्डो और क्लब प्रबंधन की सहमति से लिया गया है। क्लब उन्हें टीम के लिए दो सीज़न बीताने और शानदार योगदान देने के लिए उन्हें धन्यवाद और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हैं।”
रोनाल्डो ने क्यों तोड़ा Manchester United से रिश्ता ?
दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक टीवी इंटरव्यू में रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर और क्लब के मालिकों को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। उसके बाद से ही माना जा रहा था कि अब रोनाल्डो इस क्लब का हिस्सा नहीं रह पाएंगे। रोनाल्डो ने अगस्त 2021 में मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब ज्वॉइन किया था। इससे पहले भी 2003 से 2009 तक रोनाल्डो इस क्लब का हिस्सा रहे थे। उन्होंने टीम के लिए 346 मैचों में 145 गोल किए थे।