ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने होली मनाने के लिए कुछ समय निकाला। बुधवार को बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल ने खिलाड़ियों का रंगों का त्योहार मनाते हुए एक वीडियो साझा किया। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा सभी खिलाड़ियों पर रंग लगाते नजर आए, जबकि बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ‘रंग बरसे’ की धुन पर नाचते और गाते दिखे।
मंगलवार को बीसीसीआई हैंडल ने अपने ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों के होली मनाते हुए फोटो शेयर की थी। जिसमें सभी खिलाड़ी रंग में सराबोर नज़र आ रहे थे। गुलाल और अबीर से रंगे हुए थे। देखिए तस्वीरें…
पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी के मुख्य खिलाड़ी विराट कोहली ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा है “सभी को होली की शुभकामनाएं”।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच गुरुवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे अहमदाबाद में टेस्ट मैच जीतना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।