टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जमाया। विराट कोहली को टेस्ट मैचों में तीन अंकों के स्कोर के लिए तीन साल से अधिक का इंतजार करना पड़ा। पूर्व भारतीय कप्तान ने नवंबर 2019 के बाद से कोई टेस्ट शतक नहीं बनाया था। लेकिन शनिवार को बैटिंग के दौरान विराट ने रन बनाने की अपनी राह पर लौटने के संकेत दे दिए थे।
विराट ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को भी पछाड़कर एलीट सूची में जगह बनाई। विराट कोहली ने लारा को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए अपना 89वां मैच (तीनों प्रारूपों को मिलाकर) में खेलते हुए विराट ने लारा के पांच बार के वनडे विश्व कप विजेता के खिलाफ 4714 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनके अब 4729 रन हो गए हैं। लारा ने अपने खेल के दिनों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 मैच खेले और 45.76 की औसत से 4714 रन बनाए थे।
- कोहली सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के साथ संयुक्त रूप से 17वें स्थान पर पहुंच गए
- यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक है और वो केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिनके पास 100 शतकों के साथ सर्वकालिक रिकॉर्ड है।
- बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता टेस्ट में 136 रन की पारी खेलने के बाद कोहली शतकीय सूखे से गुजर रहे थे
- शतकों के अकाल को कोहली ने पिछले साल एशिया कप में अपना पहला टी-20 शतक जड़कर खत्म कर दिया था
- पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश दौरे के दौरान उन्होंने अगस्त 2019 के बाद अपना पहला वनडे शतक लगाया था
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैच की पांच पारियों में कोहलाी ने क्रमश: 12, 44, 20, 22 और 13 रन बनाए