बांग्लादेश से टीम इंडिया ने जहां वनडे सीरीज़ गंवाई, वहीं भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाती नज़र आई। भारत में खेले जा रहे 5 टी-20 मैचों की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। दरअसल, कौर एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया ने 188 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेथ मूनी (Beth Mooney) ने नाबाद 82 रन बनाए, जबकि तहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) ने नाबाद 70 रन। ऐसा लगा की मैच कंगारू टीम जीत लेगी। लेकिन, भारत की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 49 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। वहीं शेफाली वर्मा ने 34 रन बनाए। इन दोनों की बैटिंग की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। मैच आखिरी ओवर तक पहुंच गया और टाई हो गया।
सुपर ओवर में भी मंधाना की धुआंधार बल्लेबाज़ी
मैच टाई होने के बाद बारी सुपर ओवर (SUPER OVER) की थी, ताकि मैच का फैसला हो सके। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 गेंदों पर 1 विकेट खोकर 20 रन बनाए। मंधाना ने 13 रन बनाए। लेकिन, 21 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 6 गेंदों पर 1 विकेट खोकर सिर्फ 16 रन ही बना सकी। भारत ने ये मुकाबला अपने नाम किया और स्मृति मंधाना को मैन ऑफ मैच का अवॉर्ड दिया गया। वहीं इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 5 मैचों सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।