Monday, October 7, 2024
Homeराज्यEmergency at Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित, जानिए FedEx विमान...

Emergency at Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित, जानिए FedEx विमान की क्यों करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली हवाईअड्डे पर शनिवार दोपहर को पूरी तरह से आपात स्थिति घोषित कर दी गई। ये घटनाक्रम दुबई जाने वाले FedEx विमान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराने के बाद हुआ। DGCA ने बताया कि, ‘दिल्ली-दुबई FedEx उड़ान को आज 1000 फीट की ऊंचाई पर एक संदिग्ध पक्षी के टकराने के कारण लौटना पड़ा। दिल्ली हवाईअड्डे ने आपात स्थिति की घोषणा की। विमान सुरक्षित वापस उतरा। निरीक्षण के बाद, इसे उड़ान के लिए जारी किया गया है।

विमान सुरक्षित रूप से उतरा और दोपहर 1.44 बजे फिर से उड़ान भरी। दुबई जाने वाला विमान FedEx द्वारा संचालित है। दुबई में उड़ान का निर्धारित आगमन दोपहर 3.29 बजे है। पक्षियों से टकराने की घटनाएं आम हैं, लेकिन खराब मौसम के कारण पिछले कुछ दिनों में दिल्ली हवाईअड्डे से कई यात्री उड़ानें डायवर्ट की गईं। खराब मौसम के चलते गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 22 उड़ानें डायवर्ट की गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular