Saturday, July 27, 2024
Homeराज्यहैदराबाद में मना AIMIM का स्थापना दिवस, अकबरुद्दीन ओवैसी ने ऐसा क्या...

हैदराबाद में मना AIMIM का स्थापना दिवस, अकबरुद्दीन ओवैसी ने ऐसा क्या कहा कि बीजेपी बोली ‘देशद्रोही’

हैदरादबाद: तेलंगाना के बाद देश के दूसरे हिस्सों में पार्टी का विस्तार करने की कोशिश कर रही AIMIM ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला। पार्टी के 65वें स्थापना दिवस समारोह पर इस बार जूनियर ओवैसी यानी अकबरुद्दीन ओवैसी के निशाने पर PM मोदी रहे। अकबरुद्दीन ने हैदराबाद में पार्टी हेडक्वॉटर दारुस्सलाम में BJP पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया। हालांकि उनके भाषण में तंज और तल्खी प्रधानमंत्री को लेकर ज्यादा थी। उन्होंने कहा कि..

''अरे भाई, हमको ना चाय चाहिए ना चाय वाला चाहिए। ना चौकीदार की सीटी चाहिए, ना चौकीदार की टोपी चाहिए। हमको ना फकीर चाहिए, ना फकीर का थैला चाहिए। हमको एक ताकतवर वजीर-ए-आजम चाहिए। वो एक ताकतवर वजीर-ए-आजम दे दो।''

अकबरुद्दीन ओवैसी का ये अंदाज BJP को किसी भी सूरत में रास नहीं आना था, और आया भी नहीं। प्रधानमंत्री मोदी को कमज़ोर बताए जाने पर BJP ने AIMIM नेता पर पलटवार किया। BJP नेता सुनील देवधर ने उनके पुराने विवादित बयानों का जिक्र कर उन्हें देशद्रोही बताया। उन्होंने कहा कि…

''ये देशद्रोही व्यक्ति है, ये बर्दाश्त नहीं कर सकता। हमारे देश के प्रधानमंत्री को कोई बाहर से आकर तारीफ करता है तो हमें गौरव लगना चाहिए, उसमें राजनीति कहां है?''

वैसे पहले भी AIMIM के नेताओं पर प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी के आरोप लगते रहे हैं। पूर्वोत्तर के राज्यों में पार्टी की जीत के बाद ऐसे बयान देने वालों पर एक दिन पहले खुद पीएम मोदी ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि, कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने की ख्वाहिश कर रहे हैं, जहां मौक़ा पड़ता है कमल खिलता ही जा रहा है… खिलता ही जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular