गुरुवार की सुबह आगरा (Agra) के डौकी क्षेत्र के लिए कयामत लेकर आई। स्कूल बस (School Bus) का इंतजार कर रहे मासूम बच्चों (Children) को तेज रफ्तार बेकाबू कार (Car) ने कुचल डाला। इस हादसे में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत (Painful death of Children) हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल (Severely Injured) हैं।
फतेहाबाद रोड (Fatehabad Road) स्थित बास महामात मलेला गांव (Bas Mahamat Malela Village) के बच्चे सड़क किनारे खड़े थे और स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बच्चों को टक्कर मार दी। इस दौरान कई बच्चों ने तो भागकर अपनी जान बचाई, मगर 5 बच्चे कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार सवार को पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन मौके पर पहुंचे और फतेहाबाद रोड पर जाम (Fatehabad Road Jam) लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुट गई। 3 बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है।