जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ जिले में भारतीय सेना (Indian Army) का एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) क्रैश (Crash) हो गया है। ये हादसा दूरवर्ती मड़वा के मचना जंगलों में हुआ। बताया जा रहा है कि ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर (ALH Dhruv Helicopter) में तकनीकी खराबी (Technical Fault) आ गई थी, जिसके कारण पायलट हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराना चाहते थे लेकिन उबड़-खाबड़ क्षेत्र होने की वजह से ये हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर के पायलट और को-पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी। उन्होंने हेलीकॉप्टर को मारुआ नदी के किनारे पर लैंड कराने की कोशिश की, गमर उबड़-खाबड़ जमीन होने से ये हादसा हो गया। इस दौरान हेलीकॉप्टर में पायलट (Pilot), को-पायलट (Co-Pilot) और एक टेक्नीशियन (Technician) मौजूद थे, जिन्हें चोटें आई हैं। तीनों को उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है