Saturday, July 27, 2024
Homeराज्यAtiq's son Umar will appear in the court: अतीक के बेटे उमर...

Atiq’s son Umar will appear in the court: अतीक के बेटे उमर पर कसा कानून का शिकंजा, जानिए किस मामले में फंसा है मारे गए माफिया का बेटा

लखनऊ, यूपी: अतीक (Atique Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf Ahmed) की माफियागीरी का अंत हो गया। लेकिन, अब भी उसके बेटों का खौफ लोगों में बरकरार है। अतीक के बेटों में से एक है उमर (Umar)। उमर फिलहाज लखनऊ की जेल में बंद है। लेकिन, अब उमर अहमद के खिलाफ का कानून का शिकंजा कसता नज़र आ रहा है। जानकारी के मुताबिक उमर को शुक्रवार को CBI के स्पेशल जज विक्रम सिंह (Vikram Singh) की कोर्ट में पेश किया जाएगा। बहुत मुमकिन है कि उमर को शुक्रवार को लखनऊ के प्रापर्टी डीलर मोहित जायसवाल (Mohit Jaiswal) के अपहरण मामले में सजा सुनाई जाए। 7 अप्रैल को स्पेशल जज अजय विक्रम सिंह की कोर्ट में माफिया अतीक अहमद और उसके बेटे उमर अहमद पर IPC की 364 A सहित विभिन्न धाराओं के तहत आरोप सिद्ध हुए थे।

अतीक अहमद का बेटा उमर

किस मामले में फंसी है अतीक के बेटे की गर्दन ?

लखनऊ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक अदालत ने गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके बेटे उमर के खिलाफ 2018 से अपहरण के एक मामले में आरोप तय किएथे। लखनऊ के एक व्यवसायी मोहित जायसवाल ने 2018 में आरोप लगाया था कि उसका अपहरण कर लिया गया था और उसे देवड़ा जेल ले जाया गया था जहां उस समय अतीक अहमद बंद था। मोहित ने पुलिस को बताया कि जब वो अतीक अहमद की बैरक में पहुंचा तो उसे अहमद के सहयोगी के नाम पर 40 करोड़ रुपये से अधिक की अपनी चार कंपनियों को सौंपने वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा था कि दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर अतीक अहमद के गुंडों ने जेल के अंदर उनकी पिटाई की। इस घटना के दौरान उन्हें कई चोटें आई थीं। इस मामले में अतीक के बेटे उमर पर आरोप तय किए गए थे। हालांकि 7 अप्रैल को मोहित जायसवाल मामले में लखनऊ की सीबीआई कोर्ट (CBI Court) ने अतीक अहमद और उसके बेटे उमर के खिलाफ जब आरोप तय किया था तो उमर ने खुद को फंसाए जाने का आरोप लगाया था। उसने कहा था कि, ‘हमें जानबूझकर इस मामले में धकेला गया है।’

अतीक के बेटे उमर की पुरानी तस्वीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular