Saturday, July 27, 2024
Homeराज्यAurangzeb lane Renamed: दिल्ली से मिट गया मुगल बादशाह का नामोनिशान, औरंगज़ेब...

Aurangzeb lane Renamed: दिल्ली से मिट गया मुगल बादशाह का नामोनिशान, औरंगज़ेब लेन नहीं, इस नाम से जानी जाएगी लुटियंस दिल्ली की ये सड़क

दिल्ली की लुटियंस जोन (Lutyens' Delhi) स्थित औरंगजेब लेन (Aurangzeb Lane) का नाम बदल दिया गया है। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने बुधवार को एक मीटिंग के बाद औरंगज़ेब लेन का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित कर दिया। औरंगज़ेब लेन का नाम एपीजे अब्दुल कलाम लेन (Dr APJ Abdul Kalam Lane) कर दिया है।
 इससे पहले NDMC ने सिर्फ रोड का नाम बदला था, लेकिन अब उसने लेन का भी नाम बदल दिया है। अगस्त 2015 में औरंगज़ेब रोड का नाम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था।
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद  के मुताबिक रंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी गई है। NDMS ने कहा है कि, लोगों की भावनाओं का सम्मान करने के लिए, मौजूदा वक्त के महान लोगों को सम्मान देने के लिए सड़कों, लेन और संस्थाओं का नाम बदला गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular