Saturday, July 27, 2024
Homeराज्यBig Accident in Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, पुल निर्माण...

Big Accident in Maharashtra: समृद्धि एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, पुल निर्माण के दौरान गिरी गर्डर लॉन्चिंग मशीन, 15 लोगों की मौत

महाराष्ट (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में बड़ा हादसा (Big Accident) हुआ है। शाहपुर के पास एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई (Girder Launching Machine Falling), जिसकी चपेट में आने से 15 लोगों की मौत (15 People died) हो गई। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाईवे पर रात में निर्माण कार्य चल रहा था, इसी दौरान गर्डर मशीन 100 फीट नीचे गिर गई। 
हादसे की तस्वीरें
पुलिस के मुताबिक समृद्धि एक्सप्रेस वे (Samruddhi Expressway) के तीसरे चरण (Third phase) का काम चल रहा है। पुल बनाने के लिए गर्डर मशीन (girder machine for bridge making) का इस्तेमाल किया जा रहा था, इसी दौरान मशीन 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई।  जिसकी चपेट में कई मजदूर और अन्य लोग आ गए। अभी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस और दमकलकर्मी बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। 
गर्डर लॉन्चिंग मशीन

क्या होती है गर्डर लॉन्चिंग मशीन ?

गर्डर लॉन्चिंग मशीन (Girder Launching Machine) एक खास प्रकार की मोबाइल गैन्ट्री क्रेन है, जिसका इस्तेमाल पुलों के निर्माण में किया जाता है। इस मशीन के जरिए राजमार्ग और हाई-स्पीड रेल पुल निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गर्डर्स स्थापित किए जाते हैं। ये मशीन काफी भारी होती है। 
समृद्धि एक्सप्रेस वे

पहले चरण का पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

समृद्धि एक्सप्रेस वे मुंबई और नागपुर को जोड़ने (Samriddhi Expressway to connect Mumbai and Nagpur) वाला 701 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है। ये नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे समेत 10 जिलों से होकर गुजरता है। दिसंबर 2022 में पीएम मोदी ने इनके पहले चरण का उद्घाटन किया था। इसका तीसरा और आखिरी चरण इसी साल दिसंबर में पूरा होना है। इस एक्सप्रेसवे का नाम बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग रखा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular