Monday, October 7, 2024
Homeराज्यBus accident in Mussoorie: करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस,...

Bus accident in Mussoorie: करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, देखिए कैसे घायलों को किया गया रेस्क्यू

मसूरी-देहरादून मार्ग पर रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस बस में 40 से अधिक लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस और आईटीबीपी के जवान स्थानीय लोगों के साथ खाई से घायलों को बाहर निकालने के काम में जुटे हैं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जबकि 19 घायलों को देहरादून रेफर किया गया है।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा, मच गई चीख पुकार

स्थानीय मीडिया के मुताबिक बस हादसा मसूरी से 5 किलोमीटर पहले मसूरी-देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ। बस मसूरी से देहरादून लौट रही थी, तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया और वो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस- प्रशासन की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुट गई। जबकि सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बस के खाई में गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे। खाई में उतर कर घायलों को बाहर निकालना शुरू किया गया। लेकिन घायलों को निकालने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular