UPDATE: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh pal murder case) में यूपी एसटीएफ (UP STF) ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी STF ने माफिया अतीक अहमद (Atique ahmed) के बेटे असद को झांसी में मार गिराया। इसके साथ ही उमेश पाल पर गोली चलाने वाला मोहम्मद गुलाम भी ढेर हो गया है। पुलिस माफिया अतीक के बेटे को कई दिन से खोज रही थी। असद और गुलाम पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम भी घोषित किया था।
STF की जवाबी कार्रवाई में मारे गए दोनों
STF ने बताया कि जब असद (Asad) और गुलाम (Gulam) की घेराबंदी की तो ये जमकर फायरिंग करने लगे।ष इस पर जवाबी कार्रवाई की गई तो दोनों को गोली लग गई और दोनों मारे गए। यूपी STF के ADG अमिताभ यश (Amitabh yash)ने एनकाउंटर (encounter) की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसके पास के विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी 5 मिनट के फासले से ये दोनों मिस हो गए थे और चमका देकर भाग निकले थे।