Tuesday, October 8, 2024
Homeराज्यIED recovered in Assam: असम में मिला संदिग्ध IED, क्या बड़े धमाके...

IED recovered in Assam: असम में मिला संदिग्ध IED, क्या बड़े धमाके की थी साज़िश?

ASSAM: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के कायराना हमले में 10 जवानों के शहीद होने के कुछ घंटों बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार को तिनसुकिया (Tinsukia) के माकुम (Makum) इलाके से एक संदिग्ध IED बरामद किया। अधिकारियों ने कहा कि IED ओवरब्रिज से गुजरने वाले माकुम बाईपास रोड पर रखे प्लास्टिक बैग में मिला था। तिनसुकिया के एसपी ने कहा कि, “भारतीय सेना की बम निरोधक टीम की मदद से हमने वस्तु को सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय कर दिया। यह एक IED जैसी वस्तु है। हमारी जांच ये पता लगाने के लिए चल रही है कि इसे किसने लगाया था और उनका मकसद क्या था।”

तिनसुकिया का वीडियो/ सोशल मीडिया पोस्ट

इससे पहले दिन में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में एक चालक समेत 11 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की एक टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान उन्होंने पुलिस के गश्ती वाहन को उड़ा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular