दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली शराब घोटाला मामले (Delhi Liquor Scam Case) में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जबकि उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया (Seema Sisodia) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जानकारी के मुताबिक सीमा सिसोदिया को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल (Apolo Hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बहुत ज़्यादा खराब है।
सिसोदिया ने पहले भी जताई थी पत्नी की चिंता
26 फरवरी CBI द्वारा दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी से पहले दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें झूठे मामलों में जेल जाने से डर नहीं है। लेकिन घर में उनकी पत्नी अकेली हैं, जो लंबे समय से बीमार चल रही हैं। सिसोदिया के इस बयान के बाद उसी दिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) उनकी पत्नी से मिलने आवास पर पहुंचे थे और उन्हें हमेशा साथ देने का भरोसा दिया था।
मनीष सिसोदिया की पत्नी को कौन सी बीमारी?
मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया लंबे अरसे से Multiple Sclerosis नामक बीमारी से पीड़ित हैं। इस बीमारी में दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है। ये शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करती है। ये मस्तिष्क और शरीर के बाकी हिस्सों के बीच तालमेल को खत्म करने में अहम भूमिका निभाती है।