Friday, October 18, 2024
Homeराज्यRathi Murder Case: हमलावरों ने राठी के ड्राइवर को क्यों नहीं मारी...

Rathi Murder Case: हमलावरों ने राठी के ड्राइवर को क्यों नहीं मारी गोली? फोन पर हत्यारों की किससे हो रही थी बात?

हरियाणा के झज्जर में नफे सिंह राठी की हत्या से जुड़े कुछ अहम खुलासे हुए हैं। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है। इसके अलावा ये भी पता चला है कि इस हत्याकांड को सोची समझी साज़िश के तहत अंजाम दिया गया। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावरों ने नफे सिंह राठी के ड्राइवर पर हमला नहीं किया। हमलावरों ने ड्राइवर को ये कहकर छोड़ दिया कि घर जाकर इस वारदात की जानकारी दे देना। 

CCTV फुटेज में फोन पर बात करते दिखे हत्यारे

नफे सिंह राठी हत्याकांड में पुलिस को कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये सीसीटीवी फुटेज हत्या से ठीक पहले के हैं। एक वीडियो में सफेद रंग की I-10 कार नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर गाड़ी का पीछा करती दिखाई दे रही है। गाड़ी में बैठे कथित हमलावर भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर किसी से फोन पर बात करते भी नज़र आ रहे हैं। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है। 
सीसीटीवी में दिख रहे आरोपी

कार पर बाइक का नंबर प्लेट, प्लानिंग के साथ मर्डर

झज्जर पुलिस को अबतक की जांच में पता चला है कि नफे सिंह राठी की हत्या करने के लिए हमलावरों ने जिस कार का इस्तेमाल किया था उसका नंबर फर्जी था। बताया जा रहा है कि वारदात में इस्तेमाल कार पर किसी मोटरसाइकिल का नंबर लगा था। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस घटना को प्रोफेशनल शूटर्स ने अंजाम दिया है। पूरी प्लानिंग के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने 12 लोगों पर केस दर्ज किया है, जिनमें से पांच लोग अज्ञात हैं।

राठी हत्याकांड में किस-किस के खिलाफ एफआईआर?

नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में बहादुरगढ़ से बीजेपी के पूर्व विधायक समेत 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने राठी के ड्राइवर और उनके भांजे की शिकायत पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक और पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी के खिलाफ FIR दर्ज की है। इसके अलावा पूर्व मंत्री मंगेराम राठी के बेटे सतीश नंबरदार के खिलाफ भी एफआईआर लिखी गई है। जबकि FIR में बहादुरगढ़ के कुछ जनप्रतिनिधियों का नाम भी शामिल है। 

FIR की कॉपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular