Sunday, September 8, 2024
Homeराज्यSandeshkhali Case: शाहजहां शेख को नहीं बचा सकीं ममता बनर्जी। सीबीआई ने...

Sandeshkhali Case: शाहजहां शेख को नहीं बचा सकीं ममता बनर्जी। सीबीआई ने हिरासत में लिया। अब निकलेगी संदेशखाली के खलनायक की हेकड़ी!

West Bengal: आखिरकार बंगाल पुलिस को अदालत के आदेश के आगे झुकना ही पड़ा। पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) ने संदेशखाली (Sandeshkhali) मामले के आरोपी शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) को CBI के हाथों सौंप दिया। हालांकि, इस प्रक्रिया में काफी देर हुई। कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने काफी पहले शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने का निर्देश दिया था। लेकिन, ममता की पुलिस उसे सीबीआई को हैंडओवर करने में आनाकानी कर रही थी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने CBI को चार दिनों तक इंतज़ार कराया। आज पश्चिम बंगाल की पुलिस ने शाहजहां शेख का मेडिकल कराने के बाद उसे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया। 

कलकत्ता हाईकोर्ट ने लगाई थी ममता सरकार को फटकार

कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाहजहां शेख को सीबीआई को सौंपने के मामले में हो रही देरी पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी। कोर्टे ने अदालत के आदेश की अवामनना कहा था। जिसके बाद बुधवार को अदालत ने आदेश जारी किया कि पश्चिम बंगाल सरकार संदेशखाली में ईडी (ED) के अधिकारियों पर हमले के मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को शाम साढ़े चार बजे तक सीबीआई को सौंप दे। हाईकोर्ट ने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू करने को कहा। ईडी ने राज्य सरकार के खिलाफ जस्टिस हरीश टंडन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष एक अवमानना याचिका दायर की थी। ईडी ने दावा किया था कि राज्य सरकार ने चीफ जस्टिस शिवगणनम की अध्यक्षता वाली पीठ के मंगलवार के आदेशों को लागू नहीं किया है।

ममता सरकार कर रही थी शाहजहां को बचाने की कोशिश!

ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) की सरकार ना जाने क्यों, लेकिन शाहजहां शेख को CBI को सौंपने में देरी कर रही थी। यही नहीं ममता सरकार तो सुप्रीम कोर्ट भी चली गई। मंगलवार यानि 5 मार्च को कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय चली गई। ममता सरकार की तरफ से कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से दरख्वास्त की थी कि, मामले में जल्द सुनवाई की जाए। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ कोई भी फैसला नहीं सुनाया। जिसके बाद ममता सरकार के पास शाहजहां शेख को CBI को सौंपने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। 

बंगाल में पीएम मोदी ने फिर से ममता बनर्जी को घेरा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात (Barasat) में रैली की। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय', 'जय मां काली' और 'जय मां दुर्गा' के जयकारे के साथ की। उन्होंने संदेशखाली मामले में ममता बनर्जी की सरकार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि, ''बंगाल की ये भूमि नारीशक्ति की बहुत बड़ी प्रेरणा केंद्र रही है, यहां से नारीशक्ति ने देश को दिशा दी है। इस धरती ने अनेक शक्ति स्वरूपा इस देश को दी है, लेकिन इसी धरती पर तृणमूल कांग्रेस के राज में नारीशक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है। संदेशखाली जो कुछ भी हुआ, उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा, लेकिन यहां की TMC सरकार को, आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता। TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है, लेकिन उन्हें पहले हाइकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी राज्य सरकार को झटका लगा है।'' तो वहीं इस रैली में पहुंची महिलाओं ने अपना दर्द बयां किया। उन्होंने ये भी कहा कि, बीजेपी नहीं होती तो ना जाने उनका क्या हश्र होता। 
सौजन्य. @SudhanidhiB

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular