उत्तराखंड (Uttarakhand) के धारचूला (Dharchula) से लैंड स्लाइड (Land Slide) का डरा देने वाला भयावह वीडियो सामने आया है। धारचूला के गर्बाधार (Garbadhar) में पूरे का पूरा पहाड़ दरक (Mountain Cracked) गया। पूरा पहाड़ तेजी से साथ दरकते-दरकते सड़क पर आ गिरा (Mountain Fell on the Road)। इस दौरान इतनी तेज आवाज हुई कि लोग कांप उठे।
धारचूला क्षेत्र आपदा (Disaster) की दृष्टि से अति संवेदनशील (Super Sensitive) है। यहां हर साल कुदरत तबाही मचाती है। ये रास्ता पहले ही 4 दिन से बंद था और बड़ी मशक्कत के बाद खोला गया था। मगर खुलने के सिर्फ 30 मिनट के अंदर ही पूरी पहाड़ी दरक गई और मलबा सड़क पर आने से रोड फिर से ब्लॉक (Road Block) हो गई।

ये रास्ता भारत को चीन से भी जोड़ता है। यानि कि ये आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) का रास्ता है। आदि कैलाश जाने वाले यात्री गर्बाधार से होते हुए ही चीन में प्रवेश करते हैं। मगर इस भूस्खलन के कारण आदि कैलाश यात्रा का दल रास्ते में फंस गया है।