कभी भारत का दोस्त कहे जाने वाले कनाडा का रवैया कुछ सालों से बदला हुआ नजर आ रहा है। यहां भारत विरोधी गतिविधियां थम नहीं रही। कनाडा में एक बार फिर हिन्दू मंदिर को निशाना बनाया गया। काले कपड़े पहने नकाबपोशों ने ओंटेरियो प्रांत स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की और दीवारों पर नफरत भरे नारे लिखे। ये घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई।
नकाबपोश हमलावरों ने लिखे आपत्तिजनक नारे
कनाडा की विंडसर पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी किया है, वीडियों में देखा जा सकता है कि नकाबपोशों ने कैसे भारत विरोधी गतिविधि को अंजाम दिया। एक ने निगरानी की और दूसरे ने हिन्दू मंदिर की दीवारों पर स्पे पेंटिंग कर भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लिखे।
कनाडा में बार-बार हो रहीं भारत विरोधी गतिविधियां
कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की जुलाई 2022 के बाद ये पांचवी घटना है। जबकि 4 महीने के अंदर ये दूसरी वारदात हुई है। यहां मिसिलॉगा में जनवरी में राममंदिर को निशाना बनाया गया।
हिन्दूओं की भावनाओं को आहत करने के लिए मंदिर पर भारत विरोधी नारे लिखे गए। इसके अलावा कनाडा में महात्मा गांधी की प्रतिमा को भी नुकसान पहुंचाया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसी घटनाओं के पीछे कनाडा में पनप रहे खालिस्तानी उग्रवादी हैं। कुछ दिन पहले खालिस्तान समर्थकों ने भारत विरोधी नारे लगाते हुए वाणिज्य दूतावास को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।