Sunday, December 1, 2024
HomeविदेशRussia Air Strike on Ukraine: पुतिन की हत्या की कोशिश से गुस्से...

Russia Air Strike on Ukraine: पुतिन की हत्या की कोशिश से गुस्से में रूस, यूक्रेन पर की एयर स्ट्राइक, देखिए कैसे मची तबाही

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin)की हत्या की कोशिश के आरोपों के बीच रूस ने यूक्रेन (Ukraine) पर बड़ा हमला (Attack) किया है। रूस (Russia) ने कल बुधवार को ही धमकी दी थी, कि रूस के पास इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। इसके लिए जगह और वक्त का चुनाव भी रूस ही करेगा। इस धमकी के बाद रूस ने यूक्रेन पर बड़ी एयर स्ट्राइक (Air Strike) की। दक्षिणी खेरसान क्षेत्र में मिसाइलें दागी। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। एक न्यूज एजेंसी ने अभियोजको के हवाले से ये जानकारी दी।

यूक्रेन पर हमले का वीडियो (सोशल मीडिया)

इससे पहले रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की हत्या की कोशिश (Attempted Murder) की है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा था कि यूक्रेन ने मंगलवार रात राष्ट्रपति पुतिन के घर क्रेमलिन पर ड्रोन से हमला (Drone Attack on the Kremlin) किया। इसका मकसद राष्ट्रपति पुतिन (President Vladimir Putin) की हत्या करना था। रूस ने कहा कि हम इसे आतंकी हमला (Terrorist Attack) मानते हैं। ये प्रेसिडेंट को जान से मारने की साजिश थी। उन्होंने कहा कि रूसी सुरक्षाबलों ने क्रेमलिन पर ड्रोन हमले को विफल कर दिया। हालांकि रूस ने बयान में ये नहीं बताया कि ड्रोन नष्ट कैसे किए गए।

पुतिन के घर हमले का वीडियो (सोशल मीडिया)

यूक्रेन ने हमले के आरोपों से किया इंकार

यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की (President of Ukraine Zelensky) के प्रवक्ता सर्गेई निकिफोरोव ने हमले को लेकर कहा कि…हमें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि क्रेमलिन पर कोई हमला किया गया। हम सिर्फ अपने देश की हिफाजत कर रहे हैं, दूसरों पर हमले का कोई इरादा नहीं है’।

जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular