Tuesday, December 10, 2024
HomeविदेशUkraine shook Russia: ताकतवर रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला, डोनेट्स्क में...

Ukraine shook Russia: ताकतवर रूस पर यूक्रेन का बड़ा हमला, डोनेट्स्क में इतने बम बरसाए कि चौंक गए पुतिन, जानिए कितनी मची तबाही

रूस और यूक्रेन का युद्ध एक बार फिर खतरनाक मोड़ लेता दिखाई दे रहा है। यूक्रेन ने डोनेट्स्क पर हमला कर ना सिर्फ रूस को चौंकाया है बल्कि जंग की आग में घी डालने का काम किया है। दरअसल, यूक्रेन ने रूस के कब्ज़े वाले डोनेट्स्क में भारी बमबारी की है। रूसी सेना का दावा है कि इस बमबारी में 7 लोगों की मौत हो गई। लेकिन स्थानीय लोगों की मानों तो मारे गए लोगों की संख्या 9 के करीब है। यूक्रेन के हमले से कई घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। सड़क पर कई फीट गहरे गड्ढे हो गए और हमले में मारे गए लोगों के शव सड़कों पर पड़े नज़र आए।

डोनेट्स्क को रूसी कब्ज़े से आज़ाद कराने की जंग

डोनेत्स्क पर पिछले कुछ साल से रूसी सेना का कब्ज़ा है। जिसकी वजह से यहां बार-बार यूक्रेन की ओर से हमले होते रहे हैं। लेकिन, इस बार का हमला काफी बड़ा था, और अचानक अंजाम दिया गया। रूस की ओर से इस हमले को लेकर कोई बड़ा बयान तो सामने नहीं आया। लेकिन, रूसी सेना ने चौकसी बढ़ा दी है। खबरों की मानें तो रूसी टैंक डोनेट्स्क में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं। रूसी मिसाइलों को भी तैनात कर दिया गया है ताकि फौरन जवाबी कार्रवाई की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular