Tuesday, December 10, 2024
HomeविदेशWahab Riaz reckless driving in flooded roads: पाकिस्तानी क्रिकेटर की बेशर्मी का...

Wahab Riaz reckless driving in flooded roads: पाकिस्तानी क्रिकेटर की बेशर्मी का वीडियो वायरल, देखिए कैसे बारिश में वहाब रियाज ने लोगों के साथ की बदतमीज़ी

पाकिस्तानी क्रिकेटर (Pakistani Cricketer) और पंजाब प्रांत (Punjab) के कार्यवाहक खेल मंत्री वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) की बेशर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियों में वहाब रियाज़ लाहौर (Lahore) में सड़कों पर भरे पानी (Flooded Roads) के बीच रैश ड्राइविंग (rash driving) करते नज़र आ रहे हैं। दरअसल, लाहौर में भारी बारिश (heavy rain in lahore) की वजह से सड़कें सैलाब में तब्दील हो गई हैं। जबकि, इस दौरान क्रिकेटर वहाब रियाज़ लोगों की मदद के लिए बाहर निकले। लेकिन शहर का हाल देखकर वो अपनी गाड़ी में बैठ गए और घर लौटने लगे। इस दौरान वो पानी से भरी सड़क पर तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाते दिखे। पानी उछलकर अगल-बगल चल रहे राहगीरों पर पड़ता रहा। लेकिन, वहाब रियाज़ को जरा भी शर्म नहीं आई। वो लोगों को भिगोते हुए अपनी गाड़ी भगाते रहे।

सोशल मीडिया पोस्ट

पहली बेशर्मी की…फिर माफी मांगी

इस घटना के बाद जब पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज़ की छिछालेदर होने लगी तो उन्हें माफी मांगी । वहाब ने ट्विटर पर लिखा कि…

''सिक्के के हमेशा दो पहलू होते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से हम हमेशा गलत पहलू को ही देखते हैं। कल जो कुछ हुआ उसके लिए मुझे खेद है, ये पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और इसे बहुत गलत तरीके से पेश किया गया। आइए हमेशा सकारात्मकता फैलाने का प्रयास करें और नकारात्मक प्रचारों से हमारे इस खूबसूरत देश को बदनाम न करें। खुश रहो।''

लाहौर में बारिश का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

मॉनसून (Monsoon) की बारिश (Rain) से सिर्फ भारत के शहर ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान भी त्राहिमाम कर रहा है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का लाहौर तो जलमग्न हो चुका है। लाहौर में बारिश ने पिछले 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मूसलाधार बारिश की वजह से पाकिस्तान के इस प्रमुख शहर में अबतक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। लाहौर के कई इलाकों में 200 मिलीमीटर से ज़्यादा बारिश हुई है। इससे गुलबर्ग से लेकर जौहर टाउन तक का इलाका पानी में डूब गया है।

अगले 48 घंटे लाहौर पर बहुत भारी हैं!

लाहौर में चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। सड़कें समंदर में तब्दील हो गई हैं। गाड़ियों की जगह लोग नाव चला रहे हैं। बारिश का पानी लाहौर के जेनरल अस्पताल से लेकर दफ्तरों तक में घुस आया है। लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। पंजाब प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन रज़ा नकवी ने इस्लामाबाद की यात्रा को रद्द कर लाहौर शहर का जायज़ा लिया। लेकिन, लाहौर के लोगों की मुश्किलें अभी और बढ़ेंगी। पाकिस्तानी मौसम विभाग ने 8 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular