Thursday, November 21, 2024
HomeखेलT20 World Cup 2024: रोहित और कोहली खेलना चाहते हैं टी-20 विश्व...

T20 World Cup 2024: रोहित और कोहली खेलना चाहते हैं टी-20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका जाएंगे मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, 30 खिलाड़ियों पर सिलेक्टर्स की नज़र

अब तक खबरें आ रही थीं कि रोहित शर्मा टी-20 नहीं खेलना चाहते और उनका पूरा फोकस वनडे और टेस्ट मैचों पर होगा। लेकिन, अब खबर आ रही है कि अपनी धाकड़ बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर रोहित शर्मा टी-20 में भी अपने बल्ले का जौहर दिखाते रहना चाहते हैं। जानकारी के मुताबिक विराट कोहली के साथ रोहित शर्मा भी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना चाहते हैं। हालांकि, नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल के बाद रोहित और कोहली भारत की तरफ से क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। 

रोहित की दिलचस्पी, सिलेक्शन कमेटी की फजीहत!

रोहित और विराट कोहली की टी-20 विश्व कप में खेलने की इच्छा जताने से जुड़ी खबर सही है तो BCCI सिलेक्शन कमेटी के लिए आने वाला वक्त परेशानी भरा होगा। चयन समिति को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम चुनने में माथापच्ची करनी होगी। वैसे फिलहाल दो सिलेक्टर शिवसुंदर दास और सलिल अंकोला अभी साउथ अफ्रीका में हैं, जबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी वहां मौजूद होंगे। पूरी संभावना है कि अगरकर इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ के साथ रोहित और कोहली को लेकर बात करेंगे। गौरतलब है कि मौजूदा दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का चयन होना है। 

T-20 में रोहित और कोहली का रिकॉर्ड क्या कहता है?

रोहित शर्मा 148 टी-20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 140 पारियों में 139 की स्ट्राइक रेट से 3853 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 4 शतक 29 अर्धशतक भी ठोके हैं। वहीं बात करें किंग कोहली की तो उन्होंने 115 टी-20 मैचों की 107 पारियों में 138 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए हैं। उन्होंने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Posts

Most Popular